Iran Hijab Controversy: ईरान में हिजाब को लेकर सख्त कानून पर अमल फिलहाल रोक दिया गया है। इसे शुक्रवार से लागू किया जाना था। लेकिन हाल-फिलहाल के माहौल और देश विदेश में हो रही आलोचनाओं को देखते इसे टाल दिया गया है। लेकिन इस बीच बिना हिजाब के यू ट्यूब पर गाना गाने वाली एक युवती को गिरफ्तार करने के बाद भी सरकार निशाने पर गई है, बताया जा रहा है उसे रिहा कर दिया गया है। इस लड़की का वीडियो यू ट्यूब पर अब खूब देखा जा रहा है और ये भी ईरान में हिजाब को लेकर चल रहे आंदोलन के खिलाफ एक बड़ा चेहरा बन गई है।