अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद के सहयोगी इकबाल मिर्ची के सांताक्रूज स्थित दो फ्लैट की नहीं हो सकी नीलामी

  • 3:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2019
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची और उसके परिवार के सदस्यों से जुड़ी दो संपत्तियों की नीलामी आज नहीं हो सकी. बोली लगाने के लिए कोई ख़रीदार ही नहीं आया. नीलामी कराने वाली संस्था के अधिकारी का कहना है कि पहली नज़र में बेस प्राइज ज़्यादा होने की वजह से कोई बोली लगाने नहीं आया. दोनों संपत्ति सांताक्रूज पश्चिम के मिल्टन अपार्टमेंट्स के फ़्लैट नंबर 501 और 502 हैं. दोनों फ़्लैट की रिजर्व कीमत 3.45 करोड़ रुपये रखी गई है.

संबंधित वीडियो