Underworld Diary: Shooter को गैंग में लेने से पहले Dawood लेता था कौन सा टेस्ट? | Mumbai | Police

  • 26:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2025

Mumbai Underworld Story: मुंबई में 80-90 का दौर अंडरवर्ल्ड का था. जब पुलिस को लगा कि अंडरवर्ल्ड को समाप्त करने का एकमात्र तरीका एनकाउंटर ही है तो फिर मुंबई पुलिस में लगातार एनकाउंटर होने लगे और फिर कुछ पुलिस वाले बन गए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट. इन्हीं में से एक बड़ा नाम प्रदीप शर्मा ने बनाया. नाना पाटेकर ने प्रदीप शर्मा के किरदार को ही अब तक 56 फिल्म ने निभाया था. अब उनकी नई फिल्म अब तक 112 आने वाली है. एनडीटीवी ने प्रदीप शर्मा से बात की तो उन्होंने अंडरवर्ल्ड के एक खतरनाक शूटर का किस्सा सुनाया.

संबंधित वीडियो