इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसे चेन्नई ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. उसके लिए अंबाती रायडू ने 71 और फैफ डु प्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए. एक समय मुकाबला चेन्नई के लिए काफी तनावपूर्ण था, लेकिन धोनी ने फिर से हैरान करने वाला फैसला लिया, जब उन्होंने अपनी जगह इंग्लिश युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन को भेजा.