Cricket News: टीम इंडिया के सबसे बड़े सितारों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए संडे बल्ले-बल्ले का संडे रहा.. तो एमएस धोनी के फैंस को फिर से मायूसी हुई... धोनी खुद 6 गेंदों पर 4 रन ही बना सके... इसके अलावा उनकी टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा... मुंबई से 9 विकेट से हारकर चेन्नई आखिरी यानी 10वें नंबर पर पहुंच गई है...मैच के बाद धोनी का ऐसा बयान सामने आया जिससे ऐसा लग रहा है कि धोनी ने पहले ही हार मान ली है