India Pakistan News: पाकिस्तान ने एक बार फिर बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पहलगाम हमले के बाद यह लगातार तीसरी रात है, जब बिना उकसावे के पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है. 26 अप्रैल की रात पाकिस्तान की पोस्ट से भारत की चौकियों पर फायरिंग की गई. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम में हुए हमले में 26 नागरिक मारे गए थे.