RR vs MI: Rajasthan Royals के खिलाफ जीत के लिए Jasprit Bumrah के भरोसे Mumbai Indians?

  • 15:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है. टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हारने के बाद टीम ने पिछले 4 मैचों में से 3 को जीतकर अपने आप को अभी भी प्ले ऑफ की रेस में बनाए रखा है. फिलहाल MI पलटन 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर बरकरार है. मुंबई का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में है. अब उसके पास मौका है कि वह अपनी हार का बदला लेने के साथ प्ले ऑफ की दावेदारी और मजूबत करे. लेकिन इसके लिए उसे बुमराह का साथ चाहिए. क्योंकि उनके अलावा बाकि के गेंदबाज इस सीजन फ्लॉप नजर आए हैं. बुमराह ही एकमात्र गेंदबाज हैं, जो राजस्थान के इन फॉर्म बल्लेबाजों के खिलाफ मील का पत्थर साबित हो सकते हैं.

संबंधित वीडियो