कोविड मेडिकल वेस्ट को फेंकने में लापरवाही बरत कर खतरे को दे सकते हैं निमंत्रण

जब मामले बढ़ते हैं तो कोरोना का कचरा भी बढ़ता है, चाहे वह घर से निकलने वाला कचरा हो या अस्पतालों से निकलने वाला. हम बात कर रहे हैं कोविड मेडिकल वेस्ट की. अस्पताल से लेकर, जिनके घरों में मरीज हैं उनको ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर कचरे को इधर-उधर फेंकने की लापरवाही की तो यह खतरे को न्यौता दे सकती है. इसको लेकर बाकायदा गाइडलाइन बनी हुई है.

संबंधित वीडियो