आयरलैंड में हाल ही में अबॉर्शन यानी गर्भपात पर बैन के क़ानून के ख़िलाफ़ लोगों ने वोट किया, जनमत संग्रह में 66 फीसदी लोगों से इस बैन को हटाने के लिए वोट दिया, इस मुहिम के पीछे की वजह एक भारतीय डॉक्टर रहीं.डेंटिस्ट डॉक्टर सविता की 2012 में मौत हो गई थी क्यों कि बार-बार कहने के बावजूद अस्पताल ने गर्भपात नहीं किया, ऐसा आयरलैंड के कानून की वजह से नहीं हो पाया जबकि डॉक्टरों को पता था कि उनकी जान ख़तरे में है. NDTV संवाददाता उमाशंकर सिंह हाल ही में डबलिन में थे और उन्होंने इस मुद्दे पर भारतीय छात्रों से बात की.सुनते हैं छात्रों की क्या राय है.