आयरलैंड से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहाँ 6 साल की एक भारतीय मूल की बच्ची को क्रूर नस्लीय हमले का निशाना बनाया गया। किशोरों के एक गिरोह ने 'Go Back To India' चिल्लाते हुए मासूम को साइकिल से उसके प्राइवेट पार्ट पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची की नर्स मां ने यह दर्दनाक आपबीती साझा की है, जो आयरलैंड जैसे देश में भी भारतीयों के प्रति बढ़ती नफरत और असुरक्षा की भावना को उजागर करती है।