इंटरनेशनल एजेंडा : इजिप्‍ट और टूरिज्‍म

इजिप्‍ट या मिस्र उत्‍तर पूर्व अफ्रीका और मिडिल ईस्‍ट के बीच का पुल है। मिस्र की सभ्‍यता फराउन के वक्‍त तक जाती है, वो बादशाह जिन्‍हें भगवान का दर्जा हासिल था। सदियों पुरानी इमारतें अभी भी नील नदी के किनारे इसके गुजरे इतिहास और मौजूदा सियासी उथल-पुथल की गवाह बने खड़े हैं। पर्यटन या टूरिज्‍म इजिप्‍ट की अर्थव्‍यवस्‍था का एक बड़ा हिस्‍सा है, लेकिन 2011 के बहार ए अरब या होस्‍नी मुबारक के खिलाफ हुए विद्रोह के बाद टूरिस्‍ट की संख्‍या में 25-30 फीसदी गिरावट आई।

संबंधित वीडियो