अरब सागर में मालवाहक जहाज MV लीला के पास पहुंचा INS चेन्नई, Marcos कार्रवाई को तैयार

  • 0:50
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2024
अरब सागर में जिस मालवाहक जहाज MV लीला को अगवा कर लिया गया था या उसकी कोशिश की गई थी, उसके पास भारतीय नौसेना का INS चेन्नई पहुंच गया है. ये भी जानकारी आयी है की Navy Commando Marcos इस पर कारवाई करने के लिए तैयार है. डाकुओं से कहा गया है कि वो जहाज को छोड़ दें. इस मालवाहक जहाज के चालक दल में 15 भारतीय भी हैं. जहाज पर Liberia का झंडा लगा हुआ है.

संबंधित वीडियो