ऐसा प्रतीत होता है कि Infinix ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार को अब गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। इस समय भारत में बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट तेज़ी से बदल रही है। इस सेगमेंट में Realme और Xiaomi जैसी चीनी कंपनियों का बोलबाला है। इसकी वजह कम दाम में कई प्रीमियम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स को बेचना है। अब Infinix ने Zero 8i को भारत में लॉन्च किया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस आता है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है और निश्चित तौर पर इस कीमत में ये प्रभावशाली फीचर्स हैं। हालांकि क्या ये फीचर्स Realme 7 या Redmi Note 9 Pro को पछाड़ने के लिए काफी है? क्या इनिफिनिक्स ज़ीरो 8आई इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को गर्मा देगा? जानने के लिए इस रिव्यू को अंत तक देखें।