ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली ने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 40 रन बनाए हैं. उनकी औसत 10 की रही है. ये विराट का अब तक किसी भी सीरीज़ में सबसे ख़राब औसत रहा है. इससे पहले 2014 इंग्लैंड सीरीज़ में विराट ने 10 पारियों में 134 रन 13.4 की औसत से बनाए थे. NDTV से बातचीत में पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गाव्सकर ने इसके पीछे विराट की तकनीक को वजह बताया. गावस्कर के मुताबिक विराट मानसिक तौर पर मज़बूत हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा हिल रहे हैं.