मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने सरकार को अपनी जलवायु परिवर्तन की नीति में बड़ा बदलाव करने की सलाह दी है। सुब्रमण्यम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली को लिखे पत्र में कहा है कि भारत को इस साल पेरिस में होने वाले महासम्मेलन से पहले ऐसे देशों के साथ गठजोड़ कर लेना चाहिए, जो अमीर हैं और जिनके पास कोयले का भंडार है।