भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने तालिबान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री (Taliban Defence Minister) से मुलाकात की. संयुक्त सचिव जेपी सिंह (JP Singh) के नेतृत्व में ये मुलाकात काबुल में हुई. इस दौरान अफ़ग़ानिस्तान को मानवीय सहायता और विकास परियोजनाओं के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई. वहीं अफगान यात्रा के दौरान जेपी सिंह ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करज़ई से भी मुलाकात की. बता दें कि, तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पहली बार आधिकारिक रूप से भारत की तालिबान के मंत्रियों से बातचीत हुई है.