भारत ने पाकिस्तान के सिख श्रद्धालुओं को कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दिए जाने पर कड़ा एतराज़ जताया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि सिख श्रद्धालुओं को परेशान करने और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को उनसे न मिलने देने को लेकर भारत कड़ा विरोध जताता है. पाकिस्तान ने फ़ारूक़ाबाद में गुरुद्वारा सच्चा सौदा के दर्शन को गए भारतीय तीर्थयात्रियों से दूतावास के अधिकारियों को मिलने नहीं दिया. ख़बरों के मुताबिक सिख के वेष में वहां मौजूद ISI अधिकारियों ने भारतीय दूतावास के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की. ISI के लोगों ने भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को गुरुद्वारा में घुसने भी नहीं दिया.