Bofors Scam: बोफोर्स का जिन्न एक बार फिर 38 साल बाद बाहर आता दिख रहा है. इस मामले में 64 करोड़ की जिस दलाली की बात कही गई थी, उसको लेकर भारत सरकार ने अमेरिका से जानकारी मांगी है. ये वही बोफोर्स मामला है जिसने राजीव गांधी की सरकार को हिला कर रख दिया। 1989 के आम चुनावों में राजीव गांधी 400 पार सीटों से सीधे क़रीब 200 सीटों तक चले आए। हालांकि 2004-05 में दिल्ली हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. बोफोर्स तोप घोटाला मामला 1986-87 का है जिसमें 400 बोफोर्स तोपों के लिये स्वीडन की कंपनी पर भारतीय राजनेता और रक्षा अधिकारियों पर घूस देने का आरोप है. सीबीआई ने जिस तरह से अमेरिका से नई जानकारी मांगी है उससे लगता है कि सरकार एक बार फिर बोफोर्स की फाइल खोलने की तैयारी में है.