इंडियन नेवी ने समुद्री लुटेरों से 19 पाकिस्तानी नाविकों को बचाया

  • 2:32
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2024
भारतीय नौसेना ने 19 पाकिस्तानी को अरब सागर में बचाया है. नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने 24 घंटे में दो जहाज को समुद्री लुटेरे से बचाया. एंटी पायरेसी ऑपेरशन में तैनात आईएनएस सुमित्रा को मदद के लिये कॉल आया था. दरअसल मछली पकड़ने वाले इस जहाज में 19 पाकिस्तानी थे. समुद्री लुटेरों ने इनको बंधक बना लिया था. नौसेना ने पाकिस्तानी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जहाज को सेनीटाइज भी किया. पिछले 24 घंटे में आईएनएस सुमित्रा ने 19 पाकिस्तानी और 17 ईरानी को समुद्री लुटेरों से बचाया.

संबंधित वीडियो