Indian Navy: भारत की समुद्री ताकत अब और भी ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि नौसेना को तीन युद्धपोत मिले हैं...तीनों स्वदेशी हैं...और समंदर की सीमा पर दुश्मन को चकमा देने में गजब के माहिर भी...प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों वार-शिप को देश को समर्पित करते हुए कहा कि भारत विस्तारवाद नहीं विकासवाद की भावना से काम करता है...और भारत की बढ़ती ताकत...सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए है.