भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फ़ाइनल में 3-1 से हराकर ना सिर्फ़ खुद को पदकों की दौड़ में बनाए रखा है, भारतीय हॉकी फ़ैंस के मन से एक बड़ा बोझ भी उतार दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने आख़िरी बार 1980 में मॉस्को ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था और 41 साल बाद एक बार फिर पदकों को लेकर इस टीम से एक realistic आस जगी है. भारत सेमीफ़ाइनल में क्यों बेल्जियम जैसी टीम को शिकस्त दे सकता है और कैसा रहा है भारतीय हॉकी का सफ़र बता रहे हैं NDTV के संवाददाता विमल मोहन.