Meerut Toll Plaza Fight Viral Video: मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर 17 अगस्त 2025 को भारतीय सेना के जवान कपिल सिंह के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटना हुई। कपिल, जो जम्मू-कश्मीर में राजपूत रेजिमेंट में तैनात हैं, छुट्टी के बाद श्रीनगर वापस लौटने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे जा रहे थे। उनके भाई प्रदीप ने बताया कि उस रात भूनी टोल प्लाजा पर लंबी वाहनों की कतार थी। कपिल ने टोल कर्मचारियों से जल्दी पास करने की गुजारिश की क्योंकि उनकी फ्लाइट का समय निकट था। इस बात पर बहस शुरू हुई, जिसके बाद टोल कर्मचारियों ने कपिल का सेना का आई-कार्ड छीन लिया, उनके हाथ खंभे से बांध दिए और लाठियों व सरियों से उनकी पिटाई की। प्रदीप के अनुसार, 10-12 लोग इस हमले में शामिल थे।