Patna News: बिहार के पटना में इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने बड़ी कारवाई की है. इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर काम कर रहे विनोद कुमार राय के ठिकाने पर छापेमारी की है. ईओयू को रेड में अब तक लाखों रुपये कैश, गहने और लाखों रुपये की घड़ियां बरामद हुई हैं. ईओयू की टीम से बचने के लिए विनोद कुमार राय की पत्नी ने लाखों रुपये के करेंसी नोटों को आग लगा दी. अधजले नोटों को भी टीम ने बरामद कर लिया है. छापेमारी अभी चल रही है.