T20 WC 2024 बैटलग्राउंड में India का जलवा, सुपर 8 में आराम से पहुंचा भारत, बल्लेबाज़ों का इम्तिहान अब भी बाक़ी

Cricket News: आज भारत की टक्कर लॉडरहिल, फ़्लोरिडा में कनाडा से है... भारत पहले ही सुपर 8 में प्रवेश कर चुका है... कनाडा ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक मैच में जीत हासिल की... अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में बारिश का साया पड़ा जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और उसे रद्द घोषित करना पड़ा। इसका सबसे ज्यादा असर 2009 की चैंपियन पाकिस्तान सुपर 8 में नहीं पहुंच पाया.. 
 

संबंधित वीडियो