Cricket News: आज भारत की टक्कर लॉडरहिल, फ़्लोरिडा में कनाडा से है... भारत पहले ही सुपर 8 में प्रवेश कर चुका है... कनाडा ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक मैच में जीत हासिल की... अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में बारिश का साया पड़ा जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और उसे रद्द घोषित करना पड़ा। इसका सबसे ज्यादा असर 2009 की चैंपियन पाकिस्तान सुपर 8 में नहीं पहुंच पाया..