India Share Market: शेयर बाज़ार पर आरोपों को लेकर रतन शारदा ने कहा: 'ये एक सियासी चाल थी'

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी तेज़ी का दौर जारी रहा, और BSE और NSE में खासा उछाल दर्ज किया गया. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.16 प्रतिशत, या 1618.85 अंक की बढ़ोतरी के साथ 76693.36 पर बंद हुआ, हालांकि कारोबार के दौरान वह 76795.31 तक पहुंच गया था. NSE का निफ्टी भी 2.05 प्रतिशत या 468.75 अंक के उछाल के साथ 23290.15 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान अदाणी समूह के नौ शेयरों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई, और इनमें सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी NDTV के शेयर में देखी गई. शेयर मार्केट एक्सपर्ट रतन शारदा ने शेयर मार्केट पर आरोप लगाने वालों को कहा: 'शेयर मार्किट भावनाओं से नहीं चलता, जो लोग आरोप लगाते हैं, ये सब बस एक सियासी चाल है'

 

 



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो