India Pakistan Ceasefire: भारतीय सेना ने सोमवार सुबह कहा कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात "काफी हद तक शांतिपूर्ण" रही. यह बात भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के दो दिन से भी कम समय बाद कही गई. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ने के कारण चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद शनिवार शाम को दोनों देशों ने संघर्ष विराम समझौते पर सहमति जताई थी.