महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित है जो अफगानिस्तान, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, पाकिस्तान, भारत और सोमालिया है. यहां की हालत सबसे खराब बताई गई थी. लेकिन इस साल फिर से किए गए सर्वे में भारत जो पहले चौथे नम्बर पर था इस बार पहले नम्बर पर है. भारत को महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज़ से सबसे असुरक्षित बताया गया है. 2012 में निर्भया गैंगरेप और हत्या के बाद भारत में काफी कुछ बदला गया है. कानून कड़े किए गए हैं, ऐसे अपराधों को दर्ज करने में भी इज़ाफा हुआ है.
(सौजन्य थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन)