भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश है. जंग से टूटे अफगानिस्तान और सीरिया से भी ज्यादा खतरनाक ये है थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन का नया सर्वे जो 550 महिला मुद्दों पर नजर रखने वाले जानकारों की राय पर तैयार की गई है. ये सर्वे पहली बार 2011 में किया गया था. इस साल ये सर्वे फोन और आनलाइन पोलिंग के जरिए दोहराया गया है, 2011 में हुए सर्वे में भारत चौथे नंबर पर था,अब पहले नंबर पर आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा दुनिया में सबसे ज्यादा है.