नक्सलवाद का हल्ला दिल्ली और पुणे में होता रहा है और हमला दंतेवाड़ा में हो गया. माओवादियों ने जहां पर यह हमला किया वहां दूरदर्शन की टीम शूटिंग के लिए जा रही थी. 40 मिनट तक चली फायरिंग में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हुई जबकि एक कैमरामैन गंभीर रूप से घायल भी हो गए. इस हमले में जवान भी शहीद हुए. इस हमले में घायल एक कैमरामैन ने इस घटना का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया.