रणनीति इंट्रो: नक्सल समस्या का कैसे होगा समाधान?

  • 3:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2018
नक्सलवाद का हल्ला दिल्ली और पुणे में होता रहा है और हमला दंतेवाड़ा में हो गया. माओवादियों ने जहां पर यह हमला किया वहां दूरदर्शन की टीम शूटिंग के लिए जा रही थी. 40 मिनट तक चली फायरिंग में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हुई जबकि एक कैमरामैन गंभीर रूप से घायल भी हो गए. इस हमले में जवान भी शहीद हुए. इस हमले में घायल एक कैमरामैन ने इस घटना का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

संबंधित वीडियो