रणनीति इंट्रो : फ्लाइट में नारेबाजी कितनी सही?

  • 3:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2018
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारा लगाने वाली तमिलनाडु के तूतीकोरिन की छात्रा सोफिया को जमानत मिल गई है. मामला ये था कि सोफिया ने सोमवार को तूतिकोरिन एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष तमिलईसई सौंदरराजन के सामने नारे लगाए थे, जब प्लेन लैंड कर गया था और वो सामान लेने खड़ी थी. सौंदरारजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की और सोफिया को गिरफ्तार कर लिया गया.

संबंधित वीडियो