India-China Border Tension: Beijing में हुई अहम बैठक, Border पर शांति बरकरार रखने पर बनी सहमति

  • 14:19
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

 

India-China Border विवाद पर बातचीत और सहयोग के लिए बने Working Mechanism for Consultation and Coordination की अहम बैठक हुई.इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधि दल की अगुवाई ज्वाइंट सेक्रेटरी ईस्ट एशिया गौरांगलाल दास ने की विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच ये बातचीत सकारात्मक रही.दोनों देशों की ओर से भविष्य के नजरिए से एलएसी की स्थिति को लेकर विचारों को साझा किया गया ताकि आपसी मतभेदों को कम किया जा सके और विवाद के जल्द समाधान निकाले जा सकें. दोनों देशों ने इस पर सहमति जताई कि सैन्य और कूटनीति के जरिए अपने संपर्क को और बढ़ाएंगे. इसके साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि दोनों देशों की ओर से माने गए मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के तहत सीमा के इलाकों में शांति बरकार रखेंगे. बैठक में दोहराया गया कि एलएसी के प्रति सम्मान और शांति बनाए रखना द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए बेहद जरूरी है.अप्रैल 2020 से पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं आमने सामने हैं.

संबंधित वीडियो