India At 9: SC ने 12 सदस्यीय ऑक्सीजन टास्क फोर्स का किया गठन

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को नेशनल टॉस्क फोर्स (National Task Force) गठित की है जो कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति का आकलन और सिफारिश करेगी. टॉस्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे. इनमें से एक सदस्य डॉक्टर सौमित्र रावत भी हैं. सौमित्र रावत ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है और कहा कि ये समय आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं है. उन्होंने कहा कि जब ऑक्सीजन की कमी होती है तो बहुत दिक्कत आती है. उधर, महानगरों के अलावा अब महामारी गांवों में फैलने लगी है.

संबंधित वीडियो