India At 9: कोरोना की नई दवा 2-Deoxy-D-Glucose आई, डीआरडीओ ने की तैयार

कोरोना से निपटने के लिए अब तक वैक्सीन ही उपलब्ध है लेकिन कल एक नई दवा लॉन्च हो रही है. यह दवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान यानी डीआरडीओ ने तैयार की है. इस दवा का है 2 डीजी यानी 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-Deoxy-D-Glucose). इसे डीआरडीओ की लैब ने तैयार किया है. इसका डॉक्टर रेड्डीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर उत्पादन किया जा रहा है. डीआरडीओ का दावा है कि इस दवा से कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता कम हुई है. इसे आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.

संबंधित वीडियो