केंद्र सरकार ने एक मार्च से निजी अस्पतालों में भी कोरोना का टीका (Covid Vaccine) लगाने की शुरुआत का निर्णय किया है. निजी अस्पताल (Private Hospital Corona Vaccination) में 250 रुपये में यह टीका लगेगा. एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए एक मार्च से वैक्सीनेशन शुरू होगा. केंद्र सरकार ने उन 20 गंभीर बीमारियों की जानकारी भी दी है, जिनका मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate Vaccination) बनवाकर कोई कोरोना की वैक्सीन लगवा सकता है. 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति आधार या कोई अन्य आईडी दिखाकर वैक्सीन लगवा पाएंगे. कांग्रेस के असंतुष्ट नेता (Disgruntled Congress leaders) शनिवार को जम्मू में एकजुट हुए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम पार्टी को फिर मजबूती के पुराने स्तर पर ले जाने की मुहिम में जुटे हैं.