चीन ने लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स समेत विवादित इलाकों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से अपनी सेना को 2 किलोमीटर पीछे हटा लिया है. लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच सूत्रों ने खबर दी है कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से चीनी सेना द्वारा 2 किलोमीटर पीछे हटने का काम आज पूरा कर लिया जाएगा. वहीं गोरगा क्षेत्र से पीछे हटने का काम बुधवार को पूरा होगा. बता दें कि सोमवार को सूत्रों के हवाले से लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के पीछे हटने की खबर आई थी.