US-China Tariff War: चीन ने अमेरिका से बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन ने ये फैसला लिया है। इससे पहले चीन अमेरिका को दुर्लभ और महंगे खनिजों की सप्लाई पर भी रोक लगा चुका है। बहुत ही कम विदेश जाने वाले चीन के राष्ट्रपति कल से 3 देशों की यात्रा पर निकले हैं। चीन टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका के खिलाफ माहौल बनाने में लगा है। अमेरिका के साथ उसकी टैरिफ जंग को देखते हुए लग रहा है कि इस टैरिफ वॉर में भारत के लिये बेहतर आसार बन सकते हैं क्योंकि भारत के पास वो सब कुछ है जो चीन के पास है और अमेरिका को जिसकी ज़रूरत है।