इंडिया 9 बजे : मुंबई से सटे अंबरनाथ में पानी माफिया लूट रहे रेलवे का पानी

मुंबई से सटे अंबरनाथ में रेलवे का डैम है, जहां से रेल नीर के लिए पानी सप्लाई होता है। इस डैम से पानी चोरी की शिकायत के बाद डैम को संगीनों के साये में रखना पड़ा है। आरपीएफ के जवान 24 घंटे डैम की निगरानी कर रहे हैं।

संबंधित वीडियो