आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. विविधता भरे भारत में जश्न-ए-आजादी के भी अलग-अलग रंग देखने को मिले. एनडीटीवी की टीम पुरानी दिल्ली की गलियों में अपने कैमरों में इन्हीं रंगों को समेटने पहुंची. मुलाकात हुई मशहूर कवि अशोक चक्रधर से. जिन्होंने अपने अंदाज में दिल्ली की गलियों की खूबी के साथ आजादी के मायनों पर चर्चा की. कवि के साथ पुरानी दिल्ली के लोगों ने बताया कि उनके मुताबिक आजादी के मायने क्या हैं.