INDEPENDENCE DAY 2024: महिला सशक्तिकरण, विविधता और समावेश की मिसाल पद्मश्री Dr. Neeru Kumar से ख़ास बातचीत

  • 15:30
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2024

INDEPENDENCE DAY 2024: दिल्ली की डॉ. नीरू कुमार जब छोटी थीं, तभी उन्हें पोलियो हो गया... लेकिन इसकी बजह से उनके हौसले में कोई कमी नहीं आई.पद्मश्री डॉ. नीरू कुमार उन महिलाओं के साथ वक्त बिताती हैं, जो सामाजिक रूप से हाशिये पर हैं... और फिर उनके लिए समाधान ढूंढती हैं ताकि उन्हें महिला वर्कफोर्स में शामिल किया जा सके ... मिसाल के तौर पर उन्होंने चुनाव आयोग में विकलांग मतदाताओं के लिए वोट देना आसान बनाया. कुमार देश की एक गुमनाम नायक हैं जिन्होंने लगातार देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया हैं। उनके इन्ही सामाजिक उपलब्धियों के लिए उन्हें 2021 में पद्मश्री से नवाज़ा गया । उनसे ख़ास बातचीत की हमारी सहयोगी प्रेरणा शर्मा।

संबंधित वीडियो