Ind Vs Pak, Asia Cup: कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) के हुनर और अक्षर पटेल के प्रदर्शन का पाकिस्तान (IND vs PAK, Asia Cup 2025) के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के एकतरफा मुकाबले में Pakistan को अपेक्षा के अनुरूप 7 सात विकेट से हरा दिया. एक ओर जहां भारत ने शानदार खेल दिखाकर मैच को जीता तो वहीं दूसरी ओर टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. इसके अलावा जब मैच खत्म हुआ तो भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, यहां तक कि भारत ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया था. वहीं, भारत के इस रवैये को लेकर एक नई बात सामने आई है.