IND vs ENG 3rd Test: टेस्ट मैच के बीच मैदान पर तनाव चरम पर पहुंच गया जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और अंपायर शर्फुद्दौला के बीच तीखी बहस हो गई। गुस्साए गिल ने अंपायर के हाथ से गेंद तक छीन ली! लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कप्तान को इतना गुस्सा आया? दरअसल, नई ड्यूक गेंद बार-बार अपना आकार खो रही थी। जब अंपायरों ने गेंद बदली, तो भारतीय टीम को दी गई रिप्लेसमेंट गेंद 20-25 ओवर पुरानी लग रही थी। मोहम्मद सिराज ने भी अंपायर से पूछा - "क्या ये 10 ओवर पुरानी गेंद है?"