वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2017 (Union Budget) में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए 2.5 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की सालाना आय पर 5 फीसदी टैक्स का ऐलान किया है. पहले यह 10 फीसदी थी. बता दें कि ये दरें अगले वित्तीय वर्ष यानी 2017-18 के लिए हैं और अप्रैल से लागू मानी जाएंगी. यानी मौजूदा वित्तीय वर्ष (2016-17) के लिए जो टैक्स आप भरेंगे, वह मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत ही होगा. (सौजन्य : लोकसभा टीवी)