सुशांत सिंह केस में वकील विकास सिंह ने मीडिया के सामने रखी अपनी बात

  • 18:31
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2020
सुशांत सिंह मामले में वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा है कि रिया के आने के बाद सुशांत की हालत बिगड़ गयी थी, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी गलत बाते सामने लायी गयी थी. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह (Sushant Singh) की बहनें आज मुझे मिली उन्होंने बताया कि मीडिया में परिवार के बारे में गलत कैंपेन चलायी जा रही थी.विकास सिंह ने कहा, 'सुशांत 2019 तक बिल्कुल ठीक थे.जब से रिया सुशांत की ज़िंदगी मे आयी तब से सुशांत को मानसिक परेशानी हुयी. रिया ने ऐसे हालात बनाये की सुशांत की मानसिक स्थिति और खराब होती चली गयी'.

संबंधित वीडियो