Meerut News: मेरठ से सामने आया यह मामला दिल दहला देने वाला है। एक युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर अपने ससुरालवालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में युवक ने कहा कि उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि अब जीने की कोई वजह नहीं बची। इस घटना ने एक बार फिर अतुल सुभाष केस की यादें ताज़ा कर दी हैं, जहां घरेलू कलह और प्रताड़ना की वजह से जान देना मजबूरी बन गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है। पीड़ित के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना न सिर्फ एक इंसान की जिंदगी खत्म होने की कहानी है, बल्कि एक पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है।