राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लिया है. कोचिंग संचालकों के साथ बैठक के बाद गहलोत ने इस मामले पर एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कमेटी से 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार छात्रों की आत्महत्या रोकने के लिए कदम उठाएगी.