Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लेकिन शुक्रवार को इस मामले में एनसीपी नेता शरद पवार ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे महाराष्ट्र की सियासत भी गरमा गई. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पहलगाम हमले में 'धर्म पूछ कर मारा' इस तथ्य पर को लेकर सवाल उठाए. शरद पवार ने कहा कि पहलगाम हमले पर धर्म की चर्चा क्यों हो रही है? उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू होने के कारण हत्या हुई, इसकी सच्चाई मुझे नहीं पता. पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत में नया उबाल आ गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पवार के इस बयान पर करारा जवाब दिया है.