गुजरात के अरवली ज़िले में जीएम सोया की अवैध खेती

  • 2:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2017
जीएम खाद्य फ़सलों के उगाने पर पाबंदी है लेकिन गुजरात के अरवली ज़िले में पिछले दिनों जीएम सोया की फसल उगाते किसान पकड़े गए. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ़्तार कर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन जैनिटिकली मोडिफ़ाइड फ़सलों को हरी झंडी देने वाली केंद्र सरकार की कमेटी इस पर चुप है.

संबंधित वीडियो