मध्य प्रदेश में अवैध खनन जारी, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर आरोपों में घिरीं

  • 2:50
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2021
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के तमाम आश्वासन के बाद भी अवैध खनन जारी है. अब प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर पर आरोप है कि वन विभाग के कब्जे से वह अवैध खनन में शामिल गाड़ियों को छुड़ा कर ले गईं. वहीं वन पाल ने मंत्री के खिलाफ केस करने के लिए थाने में आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. दरअसल, बड़गोंदा वन चौकी में अवैध खनन में शामिल एक जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉली, कुछ दूसरे उपकरण जब्त करके रखे गए थे. वन विभाग के अधिकारियों ने वन अधिनियम के तहत संबंधित मामले में केस दर्ज किया था. लेकिन वन विभाग ने आरोप लगाया कि 11 जनवरी की रात पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उनके समर्थकों ने चौकी में घुसकर जबरन जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा लिया.

संबंधित वीडियो