IGNOU Courses: इग्नू के ज़्यादातर पाठ्यक्रम हिन्दी और अंग्रेज़ी में है लेकिन अब AI की मदद से मलयालम, उड़िया, बांग्ला समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कई कोर्स आने वाले छह महीने में शुरू होंगे.. इग्नू 300 से ज़्यादा डिग्री डिप्लोमा कोर्स करवाता है… IGNOU की कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर उमा कांजीलाल कहती हैं कि नई शिक्षा नीति के तहत अब स्नातक नहीं कर पाता है तो उसका क्रेडिट A,B,C के तौर पर रहेगा…अगर एक साल बाद वो छोड़ता है तो वो सार्टिफीकेट लेकर निकलेगा दो साल में डिप्लोमा लेकर जाएगा और 7 साल के भीतर कभी भी डिग्री कोर्स ले सकता है…