Manusmrti-Baburnama Controversy: पिछले साल की कहानी फिर से दिल्ली विश्वविद्याल में दिखाई दे रही है...फर्क इतना है कि इस बार कहानी में मनुस्मृति के साथ बाबारनामा भी जुड़ गया है....दरअसल सवाल ये खड़ा हो गया है कि दिल्ली विश्वविद्याल में मनस्मृति और बाबरनामा की पढ़ाई होगी या नहीं. विरोध करने वाले भी हैं और वकालत करने वाले भी सवाल ये है कि इस बार अंजाम क्या होगा.